मैरिड लाइफ में पैसों को लेकर हो मनमुटाव तो इन टिप्स को अपनाकर दूर करें समस्या

On

महंगाई के इस दौर में अच्छी और आरामदायक जिंदगी के लिए पैसे बहुत मायने रखते हैं। ऐसे में आजकल के ज्यादातर कपल्स वर्किंग हैं। लेकिन फिर भी घर खर्च, लोन, बच्चों की परवरिश और फिर अपनी जरूरतें इन सभी को पूरा करने में कहीं न कहीं पति-पत्नी के बीच खिटपिट हो ही जाती है और कई बार तो छोटी सी बात पर शुरू हुई खिटपिट बहुत बड़ी लड़ाई में बदल जाती है।

ऐसे में थोड़ी-बहुत सूझ-बूझ से आप काफी हद तक इस दिक्कत को बिना रिश्तों में दूरी लाए सुलझा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप इस समस्या को सुलझा सकते हैं।

उधार लेने-देने की आदत न डालें

अगर आप दोनों वर्किंग हैं, तो ये बहुत अच्छी बात है। आप बेहतरीन प्लानिंग के साथ अपना आने वाला फ्यूचर प्लान कर सकते हैं, न कि दूसरे पार्टनर पर घर खर्च का बोझ डालकर खुद के पैसे उड़ाए और फिर उधार की बदौलत जिंदगी काटें। किसी वजह से अगर उधार लेने या देने की नौबत आ ही जाए, तो एक-दूसरे को बताएं जरूर।

पैसे खर्च करने के तरीके

हर किसी का अपना लाइफस्टाइल होता है अपनी कुछ आदतें होती हैं। जहां कुछ लोगों को पैसे बचाकर चलने की आदत होती है, तो वहीं कुछ को अपने ऊपर पैसे खर्च करने में मजा आता है, लेकिन जब आपकी शादी हो जाती है, तो आपको मस्तमौला लाइफ के साथ थोड़ा समझौता करना भी जरूरी हो जाता है। अगर आपने इस पर ब्रेक नहीं लगाया, तो रिलेशनशिप में रोजाना के लड़ाई-झगड़े आम हो जाते हैं।

इगो को न लाएं बीच में

अगर आप दोनों वर्किंग हैं और आप में से कोई एक ज्यादा कमाता है, तो हो सकता है कि इसे लेकर आप दोनों में कई बार मनमुटाव होता हो। इसके अलावा कई बार दोनों फैमिली की आर्थिक स्थिति भी इसके आड़े आती है। अगर आप चाहते हैं रिश्ते में शांति बनाए रखना, तो आपको इगो साइड में रखना होगा। आप ज्यादा कमाते हैं, तो थोड़ी ज्यादा रिस्पॉसिबिलिटी शेयर करें न कि रोजाना के बवाल में सहयोग करें।  

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts