तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

On

किशनगंज मे आज एक तालाब मे नहाने के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई. दोपहर के समय बच्चे तालाब मे नहाने गए थे, तालाब गहरा होने की वजह से नहाने के दौरान बच्चे खुद को संभाल नहीं पाए और तालाब मे डूब गए. घटना शहर के सिंघिया हीरा भट्टा के नजदीक की है.

मृतक बच्चो की पहचान दिलशाद आलम उर्फ गोलू उम्र 10 साल पिता जफीर सिंघिया सुल्तानपुर,सहवाग आलम उम्र 12 साल पिता मो सलाम उद्दीन जबकि अली अहमद उम्र 11 साल पिता अनवर हुसैन सिंघिया सुल्तानपुर के रूप में हुई है .स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस दर्दनाक हादसे की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार,अंचलाधिकारी राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय भट्टा के जेसीबी मशीन से तालाब का पानी खाली किया गया और बच्चो के शव को बरामद किया गया.हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. वही एक बच्चे के शव को परिजन अपने साथ लेकर चले गए जबकि दो बच्चो के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया जहा पोस्टमार्टम करवाया गया. अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि आगे सनहा दर्ज करने के पश्चात बच्चो के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जायेगा.घटना के बाद सदर अस्पताल में बच्चो के परिजनों के करुण चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.बच्चो के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल तो है ही,साथ ही पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है..

यह भी पढ़े - दिव्यांग सेवा संघ का आरोप छत्तीसगढ़ की सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत दिव्यांग फर्जी

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts