रेणु की समाधि पर स्वजनों,ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

अररिया- अमर कथा शिल्पी एवं स्वतंत्रता सेनानी फणीश्वरनाथ रेणु के 104 वीं जयंती पर सोमवार को रेणुगांव, सिमराहा सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को शिद्दत से याद किया।

रेणु जी के पैतृक गांव औराही हिंगना स्थित उनके समाधि स्थल पर फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडे के नेतृत्व में बीडीओ संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, ग्रामीणों स्वजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। इसके बाद रेणु जी के पैतृक आवास पर अयोजित श्रद्धांजलि सभा में एसडीओ, बीडीओ ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों ने रेणु जी के कुटिया का अवलोकन कर उनके साहित्य संसार के विषय में स्वजनों से जानकारी ली।वही औराही हिंगना स्थित मध्य सह माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र व स्थानीय लोगों ने रेणुजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

यह भी पढ़े - रेलवे में नौकरी लगते ही भूला 24 महीने का प्यार, घरवालों ने करवा दिया पकड़ौआ विवाह

इस दौरान विद्यालय में रेणु जी कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने स्वागत गान गाकर एसडीओ का स्वागत किया। इसी तरह सिमराहा बाजार स्थित रेणु जी के आदमकद प्रतिमा स्थल पर अयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान एसडीओ, बीडीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण यादव,थानाध्यक्ष रूबी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मो.कमालुद्दीन सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठन, पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रेणु प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर रेणु जी के मझले सुपुत्र अपराजित राय अप्पू, शंकर भगत, निशांतकर राय फंटू, अनुराग राय, कनकलाल मंडल, जनकलाल मंडल, रामानंद मंडल, पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, बालचंद मंडल, महानंद मंडल, मानवेंद्र कुमार, लक्ष्मी मंडल, गणेश विश्वास, गोपाल मंडल, संजय मंडल, हरिचंद मंडल आदि लोग मौजूद थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software