फोन पर बात कर रही मां को बेटे के रोने से आया गुस्सा, ले ली जान

Bihar News : गिरीडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो में एक मां अपने ही जिगर के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया। मासूम की नादानी से मां को गुस्सा आ गया और उसने अपने ही 2 वर्षीय बेटे की जान ले ली। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्यारोपी मां अफसाना खातून को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी मां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम पंचायत गोलगो निवासी रोजन अंसारी उर्फ जब्बार के बेटे निजामुद्दीन की शादी छह साल पहले पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार गांव की युवती अफसाना खातून के साथ हुई थी। निजामुद्दीन मूकबधिर है। शादी के बाद उसके घर में दो बेटों ने जन्म लिया। बड़ा बेटा चार और छोटा दो साल का था। गुरुवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोक-झोंक हुई थी।
 
पति को कमरे से बाहर कर महिला अपने छोटे बेटे के साथ अंदर थी। परिजनों के अनुसार, महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान बच्चा रो रहा था। उसे चुप कराने की बजाय भड़की मां ने गला दबाकर हत्या कर बच्चे की लाश के साथ सोती रही। देर रात उसने दरवाजा खोला और पति को अंदर बुलाया। पति कमरे में गया तो देखा कि उसका बेटा मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है, जिसके बाद घर के सदस्यों को जानकारी दी। घटना को लेकर बेंगाबाद थाना में मृतक बच्चे के दादा रोजन उर्फ जब्बार अंसारी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software