महाकाल मंदिर में महाकाल नवरात्रि प्रारम्भ

किशनगंज । रुईधाशा स्थित महाकाल मंदिर में महाकाल नवरात्रि मनायी जा रही है। महाकाल नवरात्रि में मंदिर में कलश स्थापित कर महाकाल व माता की पूजा की जा रही है।

मंगलवार को पुरोहित गुरु साकेत ने कहा कि पूजा 9 दिनों तक चलेगी, जिसमें महाकाल नवरात्रि के 9 दिन में रोजाना भगवान महाकाल को अलग-अलग रूप में सजाया जाता है। उन्होंने बताया कि 1 मार्च से पूजा शुरू की गई है। पहले दिन शेषनाग रूप में, 2 मार्च को घटाटोप रूप में, 3 मार्च को छबीना रूप में, 4 मार्च को होलकर रूप, 5 मार्च को मन महेश रूप में, 6 मार्च को उमा महेश रूप, 7 मार्च को शिव तांडव रूप में और 8 मार्च को सप्तधान का सेहरा और दूल्हा रूप में पूजा की जाएगी।

यह भी पढ़े - महाराष्ट्र चुनाव से पहले ही उद्धव गुट के चुनाव चिह्न में हुआ बदलाव

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software