IAS हिमानी मीणा UPSC CSE 2020 बैच की ऑफिसर हैं

Pic Credit: Instagram

जेवर की रहने वाली

हिमानी मीणा यूपी के जेवर के पास सिरसा माचीपुर गांव की रहने वाली हैं.

Pic Credit: Instagram

पिता किसान

हिमानी मीणा बेहद मध्यम परिवार से आती हैं. उनके पिता इंद्रजीत किसान हैं और उनकी माता एक गृहणी हैं.

Pic Credit: Instagram

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

IAS हिमानी मीणा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने यहां से बीए की डिग्री ली.

Pic Credit: Instagram

JNU से PhD

हिमानी मीणा ने मशहूर यूनिवर्सिटी जेएनयू से विदेश मामलों में मास्टर्स और पीएचडी की है.

Pic Credit: Instagram

पिता का सपना

हिमाणी बताती हैं कि उनके पिता ने का सपना था कि बेटी को कोई सरकारी नौकरी मिल जाए.

Pic Credit: Instagram

ऐसे बनीं IAS

साल 2020 के यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में हिमानी को रैंक 323 प्राप्त हुआ और वो IAS बन गई.

Pic Credit: Instagram