बाजपुर: गाली-गलौज को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पांच घायल 

बाजपुर: घर के बाहर गाली-गलौज करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बाद में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में दोनों पक्षों के पांच लोगों के चोटें आई हैं जिन्हें पुलिस के माध्यम से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आर्यनगर निवासी राजेश कुमार पुत्र रूप चंद ने पुलिस को बताया कि सात दिसंबर को उसकी माता का स्वर्गवास हो गया था। जिसके चलते घर पर कुछ मेहमान महिलाएं आदि भी मौजूद थे। शनिवार देर रात करीब 10:30 बजे उसके घर के बाहर मोहल्ला टांडा बंजारा गिहार कालोनी निवासी एक युवक बेवजह गाली-गलौज कर रहा था। आरोप है कि टोकाटाकी करने पर आरोपी भड़क गया और आग-बबूला होकर मारपीट पर उतारू हो गया।

जिसके चलते राजेश आरोपी की शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी चला गया। कुछ देर बाद आरोपी उसकी गैरमौजूदगी में अपने भाई व 20-25 लोगों के साथ धारदार हथियार, लाठी-डंडे, रॉड आदि से लैस होकर घर में घुस गया और गाली-गलौज करते हुए घर में मौजूद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता करने लगे।

इतना ही नहीं महिलाओं से मारपीट कर उनके कपड़े भी फाड़ दिए। चीख-पुकार सुनकर उसके ताऊ लक्ष्मी नारायण, ताई लीलावती व छोटा भाई मुकेश आदि बीच-बचाव को पहुंच गए। आरोपियों ने हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के भी दो-तीन लोगों के चोटें आने की बात कही जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी की भी तरफ से मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software