बाजपुर: किसानों का चीनी मिल में हंगामा, चीफ इंजीनियर को बंधक बनाया

बाजपुर: सहकारी चीनी मिल के संचालन में आ रहे अवरोधों तथा किसानों के गन्ना वाहनों को खाली होने में कई-कई दिन लगने से आक्रोशित किसानों ने चीनी मिल केन यार्ड में हंगामा किया। उन्होंने कुछ देर के लिए चीफ इंजीनियर को अपने बीच में बंधक बनाए रखा। इस दौरान मौके पर पहुंचे मिल के प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द व्यवस्था को सुधारने का भरोसा दिलाते हुए किसानों को शांत किया।

रविवार को कुछ किसान एकत्र होकर सहकारी चीनी मिल के केन यार्ड में पहुंचे और अव्यवस्थाओं के विरोध में हंगामा काटना शुरू कर दिया। उन्होंने मौके पर पहुंचे चीफ इंजीनियर आदि को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया।  उनका कहना था कि चीनी मिल का अभी आधुनिकीकरण हुआ है और मिल बेहतर ढंग से रिजल्ट भी देने लगी है, लेकिन मिल के कुछ अधिकारियों की वजह से अव्यवस्था फैल रही है।

यह भी पढ़े - शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देखने पुलिस अधीक्षक के साथ बाइक से निकले DM

किसानों को गन्ने की ट्रालियां खाली करवाने में कई-कई दिन का इंतजार करना पड़ रहा है जिससे समय की बर्बादी होने के साथ ही किसान अपने अन्य काम नहीं कर पा रहे हैं। कभी टरबाइन में दिक्कत आ रही है तो कभी अन्य कारणों से मिल का संचालन बीच-बीच में बंद करना पड़ रहा है।

उन्होंने जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। वहीं मौके पहुंचे चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया व भरोसा दिलाया कि जल्द ही मिल की सभी व्यवस्थाएं सामान्य हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि अभी तक चीनी मिल में 30 हजार क्विंटल प्रतिदिन क्रसिंग हो रही है, हालांकि यह 36 हजार होनी चाहिए।

23 दिसंबर को आरबीसी की चेन में दिक्कत आ गई थी जिसे दूर कर लिया गया है। रविवार सुबह टरबाइन में तकनीकी समस्या आने के कारण मिल को करीब आधा घंटे बंद रखना पड़ा। आधुनिकीकरण होने के बाद से मिल बेहतर परिणाम देने लगी है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव बिजेंद्र सिंह डोगरा, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा, हरप्रीत सिंह निज्जर, जसवीर सिंह भुल्लर, सरताज औलख, प्रभशरण सिंह, गगन सरना, अमरनाथ शर्मा, विक्रम सिंह लड्डू, संजय पाल, जमील अहमद,मो.इल्याश, रवतेज सिंह, सुनील डोगरा, दिनेश शर्मा, सुखदेव शर्मा, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, सीसीओ डा.राजीव अरोरा, चीफ इंजीनियर नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software