- Hindi News
- उत्तराखंड
- रुद्रपुर
- रुद्रपुर: पत्नी ने लगाया पति पर मारने की धमकी देने का आरोप
रुद्रपुर: पत्नी ने लगाया पति पर मारने की धमकी देने का आरोप
रुद्रपुर: ग्राम दानपुर की रहने वाली एक तलाकशुदा विवाहिता ने अपने ही पति पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप था कि पति का दोस्त भी फोन कर अभद्रता करता है और आए दिन मारने की धमकी से वह भयभीत है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिससे तंग आकर उसने तलाक का कदम उठाया। आरोप था कि तलाक के बाद भी आरोपी पति मायके दानपुर आकर अभद्रता व मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी भी देता रहता है। इसके अलावा पति का दोस्त गुरजंट सिंह निवासी डि बडिता बिलासपुर यूपी भी फोन कर अभद्रता और दुर्व्यवहार करता रहता है।
जिसका समर्थन उसका पति भी करता है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर परिवार की जान को खतरा बताया है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।