रुद्रपुर: पत्नी ने लगाया पति पर मारने की धमकी देने का आरोप

रुद्रपुर: ग्राम दानपुर की रहने वाली एक तलाकशुदा विवाहिता ने अपने ही पति पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप था कि पति का दोस्त भी फोन कर अभद्रता करता है और आए दिन मारने की धमकी से वह भयभीत है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दानपुर निवासी जसविंदर कौर ने बताया कि छह माह पहले उसके पति कौशल  शर्मा निवासी जगतपुरा से उसका तलाक हो गया है। आरोप था कि शादी के बाद से ही पति मारपीट करता था और हमेशा किसी भी व्यक्ति से बातचीत करने पर संदेह करता था।

जिससे तंग आकर उसने तलाक का कदम उठाया। आरोप था कि तलाक के बाद भी आरोपी पति मायके दानपुर आकर अभद्रता व मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी भी देता रहता है। इसके अलावा पति का दोस्त गुरजंट सिंह निवासी डि बडिता बिलासपुर यूपी भी फोन कर अभद्रता और दुर्व्यवहार करता रहता है।

जिसका समर्थन उसका पति भी करता है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर परिवार की जान को खतरा बताया है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software