रुद्रपुर: राज्य कर विभाग की टीम का छापा... पांच फर्मों में सर्च और सीजर की कार्रवाई

रुद्रपुर: राज्य कर विभाग की गठित पांच टीमों में 16 अधिकारियों की टीम ने काशीपुर, बाजपुर, दिनेशपुर और रुद्रपुर में पांच फर्मों में सर्च और सीजर की कार्रवाई की गयी है। टीम ने यह कार्रवाई सरकारी की बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत आम नागरिकों की ओर से पोर्टल पर अपलोड किये गये बिलों की गहन जांच के बाद की है। टीम को जांच में 1.50 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर 10 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गयी है। टीम की जांच जारी है अभी यह चोरी और बढ़ सकती है।

शुक्रवार को टीम ने अपर आयुक्त राज्य कर कुमाऊं जोन रुद्रपुर और विशेष अनुसंधान शाखा के संयुक्त आयुक्त काशीपुर के निर्देश पर गठित टीमों ने काशीपुर में एक मोबाइल फोन विक्रेता, बाजपुर में दो रेस्टोरेंट, दिनेशपुर में एक डिपार्टमेंटल स्टोर और रुद्रपुर के मुख्य बाजार में एक रेडीमेड गारमेंट के व्यापार स्थल का सर्वेक्षण किया। इन फर्मों में 1.50 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर 10 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गयी है। टीम को फर्मों से कई अभिलेख भी मिले हैं। इसमें कर चोरी का सही आकलन किया जा रहा है।   

विशेष अनुसंधान शाखा के उपायुक्त रजनीश यशवस्थी ने बताया कि सभी फर्मों में कार्रवाई से पूर्व सभी अधिकारियों ने आम नागरिक की तरह कुछ न कुछ सामान खरीदा। खरीद के सापेक्ष फर्म स्वामी से टैक्स इनवॉइस मांगी गयी तो फर्म स्वामी ने पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी फर्म स्वामी ने टैक्स इनवॉइस दी गयी। इसके बाद अधिकारियों ने तत्काल फर्म के सर्ज और सीजर की कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों की ओर से इस तरह की औचक खरीददारी आगे भी जारी रहेगी।

एक साल पहले पंजीकरण निरस्त फिर भी कर रहे थे टैक्स वसूल

रुद्रपुर। विशेष अनुसंधान शाखा के उपायुक्त ने बताया कि जिन फर्मों के खिलाफ सर्च और सीजर की कार्रवाई की गयी है। इनका पंजीकरण एक साल पहले निरस्त हो गया था। बावजूद फर्म स्वामी कर वसूल कर रहे थे और टैक्स इनवॉइस जारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नियमानुसार केवल पंजीकृत व्यापारी ही कर वसूल करते हुए टैक्स इनवॉइस जारी कर सकता है।

टीम में यह लोग रहे शामिल

उपायुक्त रामलाल, सहायक आयुक्त संतोष कुमार सिंह, पूजा पांडेय, जीशान मलिक, राज्य कर अधिकारी धीरेंद्र भट्ट, कुंदन पांगती, सतीश पाल सिंह, संध्या, पूरन चंद्र जोशी समेत विशेष अनुसंधान शाखा के सहायक आयुक्त राहुल कांत आर्य, राज्य कर अधिकारी अनिल सिंह चौहान, नवीन कांडपाल, मुकेश पांडे आदि शामिल रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software