नैनीताल: वन विभाग के पिंजरे में फंसा तेंदुआ, डीएनए सैंपल भेजा जाएगा देहरादून

नैनीताल। विकासखंड भीमताल के धारी ब्लॉक में दुदली ग्राम सभा में वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया। हालांकि यह नरभक्षी है या नहीं है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। क्षेत्र के वन अधिकारी नितिन पंत ने बताया कि अभी पिंजरे में कैद हुए तेंदुए को नरभक्षी कहना ठीक नहीं है। 

उन्होंने बताया कि एक प्रक्रिया के तहत पकड़े गए तेंदुए का डीएनए सैंपल देहरादून भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट आने में 10 दिन का समय लगेगा। तब ही कहा जा सकता है कि यह नरभक्षी है या नहीं। 

यह भी पढ़े - शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देखने पुलिस अधीक्षक के साथ बाइक से निकले DM

मालूम हो कि भीमताल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा मालवा ताल में 7 दिसंबर को इंदिरा देवी, 9 दिसंबर को विकासखंड भीमताल के ही पिन्नरों में पुष्पा देवी और इसी ब्लॉक के ताड़ा में 20 दिसंबर को 18 वर्षीय  निकिता शर्मा को आदमखोर जानवर ने निवाला बना लिया था। वन विभाग घटनास्थल से भेजे गए सैंपल के आधार पर मालवाताल और पिन्नरौ में बाघ के द्वारा मारे जाने की पुष्टि कर चुका है। ऐसे में पकड़े गए गुलदार के आदमखोर होने पर संशय बना हुआ है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software