काशीपुर: नशा मुक्ति क्लीनिक से लाखों की दवाइयां चोरी

काशीपुर: चोर मैन चौराहे स्थित एक नशा मुक्ति क्लीनिक से लाखों की दवाईयां समेत सीसीटीवी कैमरे व वाईफाई चोरी कर ले गये। क्लीनिक स्वामी ने चोरी से करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान होने का अंदेशा जताया है। वहीं चोरी हुई दवाइयां के गलत इस्तेमाल का भी शक जताया है। पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस उप-महानिरीक्षक, कुमाऊं डिवीजन, नैनीताल को दिए पत्र में मोहल्ला आजाद नगर टांडा उज्जैन निवासी नवनीत कौर पत्नी कमलजीत सिंह ने बताया कि उनका एक क्लीनिक डॉ. डीएन मुल्तानी हेल्थ केयर प्वाइंट मेन चौराहे पर रजिस्टर्ड है। जिसके संचालक डॉ. एके गोयल निवासी आवास विकास, काशीपुर हैं, जो क्लीनिक में मरीजों का नशा मुक्ति का इलाज करते हैं।

यह भी पढ़े - शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देखने पुलिस अधीक्षक के साथ बाइक से निकले DM

साथ ही नशा छुड़ाने के लिए नियमानुसार दवाई देते हैं। जिसको लेकर अक्सर नशेड़ी व्यक्ति क्लीनिक पर आकर हंगामा करते रहते हैं और डॉ. एके गोयल को धमकी देकर चले जाते हैं। बीती चार सितंबर 2023 की शाम करीब पांच बजे डॉ. गोयल ने उन्हें बताया कि जब वह क्लीनिक बंद कर रहे थे, तो उस समय शिवम (कालू) नाम का एक व्यक्ति आया और जबरदस्ती दवाई लेने के लिए कहने लगा। मना करने पर धमकी देता हुआ चला गया। 

बताया कि इससे पूर्व भी राकेश, शादाब, राहुल (बॉबी) व नासिर भी इसी तरह की धमकी दे चुके हैं। घटना के अगले दिन 5 सितंबर की सुबह जब डॉ. गोयल ने अपने कम्पाउण्डर भास्कर से क्लीनिक खुलवाया तो क्लीनिक में लाइट जली हुई थी और बहुत सारी जरूरी दवाइयां गायब थीं।

बताया कि चोरी हुईं दवाइयां एनडीपीएस के अन्तर्गत आती हैं। जिनका गलत उपयोग हो सकता है। दवाइयों के अलावा चोर सीसीटीवी कैमरे व वाईफाई भी चुरा ले गए हैं। जिससे करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। नवनीत कौर ने बताया कि उन्हें शक है कि उक्त लोगों ने ही क्लीनिक में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software