हल्द्वानी: नाम ओल्ड मोटर पार्ट्स का, काम वाहन काटने का

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में कबाड़ का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। ओल्ड मोटर पार्ट्स की आड़ में कुछ दुकानदार अवैध तरीके से वाहन काटने के काम अंजाम दे रहे हैं। इस खेल में दुकानदारों के साथ कुछ बड़े कारोबारी भी शामिल हैं।

ट्रांसपोर्ट नगर में ओल्ड मोटर पार्ट्स की लगभग 30 से 40 दुकानें हैं। जिनमें हर दिन अवैध तरीके से वाहन काटने का काम हो रहा है, लेकिन इसकी भनक ट्रांसपोर्ट नगर प्रशासन और आरटीओ को नहीं है। सूत्रों के मुताबिक कुछ ओल्ड मोटर पार्ट्स दुकानदार कंडम और दुर्घटनाग्रस्त हो चुके वाहनों को औने-पौने दामों में खरीदते हैं।

यह भी पढ़े - हल्द्वानी: बेटा देहरादून में, भीख मांगते ट्रेन की चपेट में आई वृद्ध मां की मौत

फिर गैस कटर से वाहन को काटकर उसके सभी कलपुर्जों को अलग-अलग बेच देते हैं। जिसमें वह अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं। हैरानी की बात है कि दुकानदार चोरी के वाहनों तक को बेखौफ होकर काट रहे हैं। इन्हें न तो पकड़े जाने का डर है और न ही पुलिस व प्रशासन का कोई खौफ है।

बताया जाता है कि यहां हल्द्वानी शहर के अलावा अन्य शहरों से भी वाहनों को चोरी छिपे काटने के लिए लाया जाता है। इस पूरे खेल को ओल्ड मोटर पार्ट्स दुकानदारों के अलावा 2-4 बड़े कारोबारी भी अंजाम दे रहे हैं। ये कारोबारी दुकानदारों से वाहनों के कलपुर्जों के अलावा टायर और ट्यूब तक खरीद लेते हैं और अपनी दुकानों की छतों में डाल देते हैं।

मॉडल देख तय होते हैं दाम, पार्ट्स की बुकिंग पहले
सूत्रों के अनुसार ओल्ड मोटर पार्ट्स दुकानदार मॉडल देखकर वाहन के दाम तय करते हैं। दोपहिया और चौपहिया वाहन जितना नया होता है उसके दाम उतने ही ऊंचे लगते हैं। ज्यादा पुराने वाहन के दाम कम लगते हैं। जब किसी दुकानदार के पास वाहन कटने के लिए आता है तो वाहन के पार्ट्स की बुकिंग पहले ही तय हो जाती है। वाहन काटने के एक या दो घंटे के अंदर ही पूरे पार्ट्स बिक जाते हैं।

कटईये के नाम से मशहूर हैं दुकानदार
ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन काटने वाले दुकानदारों को कटईये के नाम से संबोधित किया जाता है। जब किसी को अपना वाहन कटवाना होता है तो वह इन्हीं कटईयों के पास जाता है। बताया जाता है कि वाहन काटने से पूर्व पहले उसके चेचिस को काटकर परिवहन से अनुमति लेनी होती है। अनुमति मिलने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर प्रशासन को इसकी सूचना दी जाती है। तब जाकर वाहन को काटा जाता है, लेकिन कुछ कटईये बिना आरटीओ और प्रशासन की अनुमति के चोरी छिपे वाहन काट रहे हैं।

डीएम के आदेश को दुकानदार दिखा रहे ठेंगा
डीएम वंदना ने कुछ माह पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापारियों संग बैठक कर अवैध तरीके से वाहन काटने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद कुछ दुकानदार बेखौफ होकर बिना अनुमति के वाहनों को काटकर डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं। उन्हें डीएम की चेतावनी का जरा भी डर नहीं है।

पहले नहीं हुई कार्रवाई, इसलिए बेखौफ हैं दुकानदार
ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध तरीके से वाहन काटने का खेल लंबे समय से चला आ रहा है। कुछ माह पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी की थी। जिसमें उन्हें कई दुकानों में वाहनों के काटे गए कलपुर्जे मिले, लेकिन कोई भी दुकानदार काटे गए वाहनों का रिकॉर्ड नहीं दे पाया। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने चेतावनी देकर दुकानदारों को छोड़ दिया। अगर उस समय कार्रवाई हो जाती तो वर्तमान में दुकानदार इतने बेखौफ होकर वाहन नहीं काटते।

बीते एक माह में ट्रांसपोर्ट नगर में एक भी वाहन नहीं कटा है। यदि कोई वाहन कटता है तो सभी नियमों के पालन के बाद ही काटा जाता है। फिर भी कोई मनमाने ढंग से नियमों को ताक पर रखकर वाहन काट रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
- ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी/परियोजना अधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software