ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में 6 की मौत

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं। इसके अलावा एक लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा सोमवार देर रात करीब दो बजे देहरादून के ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ। कार में एकसाथ सात लड़के और लड़कियां घूमने निकले थे, जिनमें से तीन लड़के और तीन लड़कियों की मौत हो गई. कार में सवार सभी लोगों की उम्र 25 साल से कम है।

हादसे में जिन लड़कियों की मौत हुई, उनमें गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह (19), नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल (23) और कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल (20) शामिल है. ये तीनों ही लड़कियां देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली थीं। इसके अलावा जिन लड़कों की मौत हुई, उनकी पहचान कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन (24) के रूप में हुई है.। इनमें कुणाल कुकरेजा हिमाचल के चंबा के रहने वाले थे, जबकि शेष लोग देहरादून के ही निवासी थे।

यह भी पढ़े - उत्तराखंड: स्विट्जरलैंड नहीं, नैनीताल से देखें विंटर लाइन के नजारे

एक युवक घायल हुआ है, जिसकी पहचान सिद्धेश अग्रवाल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल के रूप में हुई है। वो देहरादून के आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड का ही रहने वाला है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software