- Hindi News
- उत्तराखंड
- बाजपुर: तलाकशुदा महिला को जबरन ले जाने लगा युवक, हंगामा
बाजपुर: तलाकशुदा महिला को जबरन ले जाने लगा युवक, हंगामा
बाजपुर: मायके में रह रही तलाकशुदा महिला को जबरन अपने साथ ले जाने के लिए एक युवक उसके घर जा पहुंचा और उसके विरोध करने पर जोर-जबरदस्ती करने लगा। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले आई है।
युवती ने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया जिसके चलते वहां हंगामा हो गया और आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। ग्रामीणों के काफी समझाने के बाद भी जब युवक बिना युवती को अपने साथ लिए वहां से जाने को तैयार नहीं हुआ तो पीड़िता ने 112 नंबर डायल कर सूचना दे दी जिसके चलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई।
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक भी शादीशुदा है और उसके पास एक बच्चा भी है, लेकिन वह तलाकशुदा को भी अपने साथ रखना चाहता है। वहीं समाचार लिखे जाने तक किसी ने भी कोतवाली में लिखित शिकायत नहीं की थी। अलबत्ता कुछ गणमान्य व्यक्ति दोनों पक्षों के बीच में आपसी समझौते के प्रयास में जुटे थे।