बागेश्वर: मरीज को लेकर जा रहा एंबुलेंस चालक शराब पीकर सो  गया, मरीज के परिजन करते रहे मिन्नते

बागेश्वर: जिले में एंबुलेंस सेवा भी विवादों में आ गई है। गत दिवस यहां 108 एंबुलेंस आपात सेवा के चालक ने शराब के नशे में वाहन को दीवार पर भिड़ा दिया था लेकिन इस बार मरीज को ले जा रहा एंबुलेंस चालक नशे में धुत होकर वाहन में सो गया और मरीज को मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया। बाद में परिजन उसे निजी वाहन से अल्मोड़ ले गए। पीड़ितों ने इसकी शिकायत सीएमओ, डीएम आदि से की। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में मरीज के परिजनों ने कहा है कि बुधवार की रात  बिलौना निवासी राम प्रसाद पुत्र गौरी रात की तबियत बिगड़ गई। उन्हें खून की उल्टियां होने लगी। यहां के डॉक्टरों ने मरीज को अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया। 108 के माध्मय से मरीज को अल्मोड़ा दस दस बजे भेज गया। जिला मुख्यालय से सात किमी चलने के बाद पौड़ीधार के पास चालक ने बार में जाकर शराब पी ली और एंबुलेंस में आकर सो गया।

चालक की इस हरकत से मरीज तथा तीमारदारों की जान हलक में आ गई। उन्होंने इसकी शिकायत सीएमएस, डीएम आदि से की। इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और मरीज को निजी वाहन से अल्मोड़ा में भेजा। इधर सीएमएस डा विनोद टम्टा ने बताया कि मरीज के परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software