अल्मोड़ा: अज्ञात युवक ने शनि मंदिर में दान पात्र तोड़ने का किया प्रयास 

अल्मोड़ा: नगर के लोअर माल रोड में स्थित वीर सांवरकर बाजार में स्थित लोगों के आस्था के केंद्र शनि मंदिर का एक युवक ने दान पात्र तोड़ने का असफल प्रयास किया। मंदिर से जैसे ही रात खटपट की आवाज आई, तो करीब ही अपने आवास पर रह रहे भुवन भास्कर सिंह राठौर ने युवक को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर नौ दो ग्यारह हो गया। यह दूसरा मौका है जब इस मंदिर के दान पात्र को तोड़ने का प्रयास हुआ। 

उल्लेखनीय है कि सालों से यहां लोअर माल रोड वीर सांवरकर बाजार में शनि मंदिर स्थापित है। जहां हर रोज खासकर शनिवार को तमाम श्रद्धालु मत्था टेकने व पूजा अर्चना के लिए आते हैं। मंदिर में दानपात्र भी लगा है, जिसमें लोग श्रद्धानुसार भेंट स्वरूप चढ़ावा डालते हैं।

शनिवार रात करीब दो बजे एक अज्ञात युवक शनि मंदिर पहुंचा, जहां पर उसने मंदिर के दान पात्र को तोड़ने की कोशिश की। इतने में आवाज सुनकर करीब से ही पूर्व ग्राम प्रधान भुवन भास्कर राठौर उठकर बाहर​ निकले और उन्होंने युवक को दानपात्र तोड़ने का प्रयास करते पाया। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो भाग निकलने में सफल हो गया।

पूर्व प्रधान राठौर ने बताया कि यह दूसरी बार है, जब मंदिर का दानपात्र तोड़ने की कोशिश हुई है। एक बार पहले भी ऐसा हो चुका है, हालांकि चोर चोरी करने में असफल रहा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के​ लिए पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाई जानी चाहिए, अन्यथा अभी यह यह छोटी घटना भविष्य में बड़ा रूप ले सकती है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software