रेलवे में संविदा पर अंश कालिका दन्त चिकित्सक के लिए होगा वाक इन इंटरव्यू, देखें पूरा डिटेल्स

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल में 01 वर्ष के लिए संविदा के आधार पर 01 पद अंश कालिका दन्त चिकित्सक को 04 घंटे प्रतिदिन (रविवार तथा राष्ट्रीय अवकाश) के लिए इंगेज किया जाना प्रस्तावित है। एक वर्ष पूर्ण होने पर उनकी उम्मीदवारी समाप्त हो जायेगी। इस पद के लिए सेवानिवृत चिकित्सक राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के सेवानिवृत अधिकारी, जो कि 67 वर्ष से कम आयु तथा शारीरिक रुप से उपयुक्त है, वे भी आवेदन कर सकते है।

संविदा के आधार पर अंश कालिक दन्त चिकित्सक के लिए याग्यता वीडीएस इंटर्नशिप एवं मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण सरित वीडीएस के साथ 03 वर्षों का अनुभव अथवा एमडीएस ग्रहण किए हुए चिकित्सक का वाक इन इंटरव्यू 16.12.2024 (सोमवार) समय 10 बजे पूर्व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा, वाराणसी में आजोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: बालिका से पड़ोस के युवक ने किया दुष्कर्म

अंश कालिक दन्त चिकित्सक को वाराणसी मंडल के क्षेत्राधिकार में कहीं पर भी पदस्थ किये जाने का अधिकार प्रशासन का होगा। अंश कालिक दन्त चिकित्सक का मासिक पारिश्रमिक रेलवे बोर्ड के पत्र 2020 E(GR) || 1/3 नई दिल्ली दिनांक 28.04.2021 के अनुसार सरकार द्वारा दिया जाने वाला मासिक पारितोषिक दिया जायेगा। अंश कालिक दन्त चिकित्सक को 36900/- मकान किराया भत्ता एवं परिवहन भत्ता सहित प्रतिमाह की दर से देय होगा।

अनुबंध पर इंगेज अंश कालिक दन्त चिकित्सक (पार्ट टाईम) की नियुक्ति अथवा समायोजन कही अन्य राज्य या केन्द्र सरकार क् अधीन अथवा कही भी  बेहतर कैरियर समायोजन की स्थिति में 14 दिन पूर्व रेल सेवा छोड़ना का नोटिस दिया जाना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप पता, नियम व शर्तों का विस्तृत की वेबसाइट www.ner.indiarirailways.gov.in पर उपलब्ध है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software