Varanasi News : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई, इस तरह कर रहे थे नकल 

Varanasi News : उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में शनिवार को सुबह की पाली में राजातालाब थाना क्षेत्र के सरदार पटेल इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़ा गया मुन्ना भाई राजाराम बिहार के नालंदा का रहने वाला है। राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी, निरीक्षक बृजेश सिंह और उप निरीक्षक सुनील गौड़ की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया है। 

इसके अलावा परीक्षा केंद्र के बाहर से बलिया निवासी परीक्षार्थी विश्ववान प्रताप को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया की परीक्षा के दौरान शनिवार को प्रथम पाली में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज बढैनी में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर नालंदा निवासी राजाराम को आधार कार्ड का बायोमेट्रिक नहीं लेने पर पकड़ा गया। दूसरी ओर परीक्षा केंद्र के बाहर ही चेकिंग के दौरान बलिया निवासी विश्वा प्रताप को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है। यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा के लिए राजातालाब थाना क्षेत्र में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें दो दिन में कुल चार पालियों में परीक्षा होगी। यहां पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को नकल माफिया और साल्वर गैंग को पकड़ने के लिए लगाया गया है।

यह भी पढ़े - मां ने करवा दी बहू और बेटे की हत्या, 10 महीने पहले हुई थी शादी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software