वाराणसी: विधायक ने किया सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, कहा- खेल से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं बालिका इण्टर कॉलेज, रवींद्रपुरी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डा. नीलकण्ठ तिवारी ने किया। उन्होंने दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का आगाज किया। डा. तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद मोदी जी की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं हो रही हैं। खेलकूद जीवन में सकारात्मक ऊर्जा देता है। उन्होंने कहा कि आज एशिया खेलों में भारत ने पदकों का शतक लगाया है। यह सरकार के सर्वांगीण विकास को दर्शाता है। 

इस अवसर पर उप नगर आयुक्त श्री जितेंद्र आनंद ने सभी खिलाड़ी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रबंधक श्री अभिनव भट्ट ने पूर्व मंत्री को स्मृति चिह्न एवं उत्तरीय देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्या श्रीमती नीति जायसवाल ने उप नगर आयुक्त का स्वागत किया। मंच का संचालन श्रीमती सत्या सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

यह भी पढ़े - बहराइच में फिर भेड़िये का हमला, दो किशोरियों को बनाया निशाना...जिला अस्पताल रेफर 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software