कल वाराणसी पहुंचेगे PM मोदी, काशी विश्वनाथ में करेंगे दर्शन-पूजन 

वाराणसी: अपने संसदीय क्षेत्र में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। यहाँ अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। अपने दौरे में पीएम मोदी आजमगढ़ भी जायेंगे। गौरतलब है कि भाजपा की अपने प्रत्याशियों की जारी सूची के अनुसार पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके इस दौरे को इस लिहाज से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी आजमगढ़ भी जायेंगे। जहाँ वे एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अपने दौरे में पीएम मोदी बाबतपुर से बारेका तक रोड शो भी करेंगे। 

पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ चौराहा, शिवपुर चौराहा, अर्दली बाजार, कचहरी चौराहा, लहरतारा चौराहे से आगे, मंडुवाडीह चौराहा, बीएलडब्ल्यू गेट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होंगे।

यह भी पढ़े - Barabanki News :एसडीएम से वार्ता पर नहीं हुआ धरना प्रदर्शन

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software