PET Exam : 28 और 29 अक्टूबर को चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और समय

वाराणसी : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 28 एवं 29 अक्टूबर 2023 को प्रयागराज में दो पालियों में (10.00-12.00 एवं 15.00-17.00 बजे) आयोजित PET परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी सिटी एवं प्रयागराज रामबाग के मध्य दो जोड़ी  परीक्षा विशेष गाड़ियां चलायी जा रही है। परीक्षा विशेष  गाड़ियों का ठहराव वाराणसी जं.,  बनारस, हरदत्तपुर, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड एवं झूँसी स्टेशनों पर प्रदान किया गया है।

परीक्षा विशेष गाड़ी सं-05109 वाराणसी सिटी स्टेशन से प्रातः 05:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं., बनारस, हरदत्तपुर, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड एवं झूँसी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 08:30 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुँचेगी। वापसी यात्रा में परीक्षा विशेष गाड़ी सं-05110 प्रयागराज रामबाग से 18:00 बजे प्रस्थान कर झूँसी, ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह, हरदत्तपुर, बनारस एवं वाराणसी जं स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 21:30 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुँचेगी।

यह भी पढ़े - सड़क हादसे में सहायक अध्यापक की मौत

परीक्षा विशेष गाड़ी सं-05111 वाराणसी सिटी स्टेशन से प्रातः 09:30 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं., बनारस, हरदत्तपुर, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड एवं झूँसी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 13:00 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुँचेगी। वापसी यात्रा में परीक्षा विशेष गाड़ी सं-05112 प्रयागराज रामबाग से 13:30 बजे प्रस्थान कर झूँसी,ज्ञानपुर रोड,माधोसिंह,हरदत्तपुर,बनारस एवं वाराणसी जं स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 17:00 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुँचेगी।

नोट : उक्त सभी गाड़ियों का ठहराव BSB, BSBS, HDT, MBS, GYN HDK एवं JI पर रहेगा। गाड़ियों के समय एवं ठहराव में परीक्षार्थियों की सुविधानुसार आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software