गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन, देखें समय पूरा शेड्यूल

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09019/09020 उधना-भागलपुर-उज्जैन वाया बनारस, गाजीपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 04 नवम्बर, 2024 तथा भागलपुर से 06 नवम्बर, 2024 को एक फेरे के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20, एलएसएलआरडी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

09019 उधना-भागलपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 04 नवम्बर, 2024 को उधना से 11.15 बजे प्रस्थान कर सूरत से 11.30 बजे, सायन से 11.44 बजे, भरूच से 12.17 बजे, बड़ोदरा से 13.30 बजे, गोधरा से 14.32 बजे, रतलाम से 17.40 बजे, उज्जैन से 20.10 बजे, दूसरे दिन संत हिरदाराम नगर से 00.35 बजे, बीना से 04.05 बजे, सागर से 05.35 बजे, दमोह से 07.05 बजे, कटनी मुड़वारा से 10.05 बजे, सतना से 11.55 बजे, मानिकपुर से 14.30 बजे, प्रयागराज से 16.40 बजे, बनारस से 19.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.35 बजे, छपरा से 23.05 बजे, तीसरे दिन सोनपुर से 00.15 बजे, हाजीपुर से 00.35 बजे, बरौनी से   02.30 बजे, किऊल से 03.30 बजे, अभयपुर से 04.12 बजे, जमालपुर से 04.32 बजे एवं सुल्तानगंज से 05.02 बजे छूटकर भागलपुर 07.00 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़े - Ballia News : विश्वास में 'जिगर' ने दिया धोखा, ब्लैकमेल कर करता रहा बलात्कार

09020 भागलपुर-उज्जैन अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 06 नवम्बर, 2024 को भागलपुर से 10.00 बजे प्रस्थान कर सुल्तानगंज से 11.04 बजे, जमालपुर से 11.32 बजे, अभयपुर से 11.57 बजे, किऊल से 12.37 बजे, बरौनी से 14.00 बजे, हाजीपुर से 16.15 बजे, सोनपुर से 16.35 बजे, छपरा से 18.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.35 बजे, बनारस से 22.05 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज से 00.40 बजे, मानिकपुर से  02.25 बजे, सतना से 05.05 बजे, कटनी मुड़वारा से 06.45 बजे, दमोह से 08.32 बजे, सागर से 10.22 बजे, बीना से 12.02 बजे तथा संत हिरदाराम नगर से 15.35 बजे छूटकर उज्जैन 20.30 बजे पहुंचेगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software