UPSSSC PET 2023: Unnao में पेट परीक्षा देते पकडे़ गए दो नकलची, छात्र से 25 हजार रुपये लिए थे, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

उन्नाव में पेट परीक्षा में साल्वर पकड़ा गया।

उन्नाव में पेट परीक्षा में साल्वर पकड़ा गया। इसके साथ ही दूसरे को पुलिस ने डिवाइस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

उन्नाव: उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उन्नाव में शनिवार को कराई जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की पहली पाली परीक्षा में जांच अधिकारियों ने अलग-अलग स्कूलों से दो लोगों को दबोचा। इनमें से एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस के सहारे जानकारी लेते हुए परीक्षा दे रहा था। वहीं दूसरा एक छात्र से 25 हजार रुपये लेकर उसके स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। 

बता दें कि शनिवार सुबह 10 बजे से जिले में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शुरू हुयी। जिले के 14 केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के बाद से ही सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट ने सभी केंद्रों पर चेकिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों से सोओ सिटी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में चेकिंग की गई। इस दौरान अधिकारियों ने दो संदिग्ध परीक्षार्थी पकड़े।

यह भी पढ़े - बलिया में बाढ़ : एनएन 31 टूटने से तबाही, NDRF का रेस्क्यू जारी ; डीएम ने दिया यह निर्देश

इसमें सर सैय्यद पब्लिक स्कूल से साल्वर मुकेश कुमार पुत्र श्यामनंदन यादव निवासी करहरा पोस्ट सेंधा जिला पटना बिहार को दबोचा गया। वह किसी दूसरे छात्र के स्थान पर 25 हजार रुपये लेकर परीक्षा देने पहुंचा था। जबकि जी स्कूल से सुजीत पटेल पुत्र श्याम बहादुर निवासी थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज को हिरासत में लिया गया। उसके पास से एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिली। जिसका इस्तेमाल वह परीक्षा देते समय कर रहा था।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूचना के बाद डीएम अपूर्वा दुबे ने जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को सघन चेकिंग के निर्देश दिये।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software