- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- उन्नाव
- Unnao News: माखी दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियाे वायरल कर मांगी मदद, बोली- सब चाचा ले गया… डिलीवरी के पै...
Unnao News: माखी दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियाे वायरल कर मांगी मदद, बोली- सब चाचा ले गया… डिलीवरी के पैसे नहीं हैं
उन्नाव के माखी निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियो वायरल कर मदद मांगी।
उन्नाव के माखी निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियो वायरल कर मदद मांगी। वायरल वीडियो में चाचा सब ले गया है। डिलीवरी तक के पैसे नहीं है।
उन्नाव: उन्नाव के बहुचर्चित माखी कांड की दुष्कर्म पीड़िता के पति का वीडियो वायरल होने के बाद अब दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उसने अपने चाचा व उनके परिवार वालों पर आरोप लगाया है कि अब उसके पास रहने के लिए न तो घर है और न ही खाना खाने के पैसे बचे हैं। पारिवारिक लोगों ने शादी होने के बाद से उसे परेशान कर रखा है।
सरकार ने मुझे जो सरकारी आवास दिया था। उसे मेरे चाचा ने हड़प लिया है और मुझे मिली सहायता धनराशि भी परिवार वालों ने साजिश कर मुझसे ले ली है। डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए ऑपरेशन की बात कही है। अब न ही मेरे पास रुपये हैं और न ही रहने के लिए मकान है। आखिर मैं पेट में पल रहे बच्चे को लेकर कहां जाऊ।
मेरी यह बात सरकार तक पहुंचा दी जाये। मेरे पास कोई भी महिला सहयोगी नहीं है। मैं एकदम अकेली हूं। जिससे सहयोग के लिए किसी महिला को हमारे साथ रखा जाये। मेरे पति दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं। इस स्थिति में मैं क्या करूं मेरी हालत बहुत खराब है। पीड़िता ने वीडियो में मीडिया से अपील की है कि उसकी आवाज को सरकार तक पहुंचाकर उसकी मदद की जाए। जिससे उसकी डिलीवरी का प्रबंध हो सके।