Unnao News: माखी दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियाे वायरल कर मांगी मदद, बोली- सब चाचा ले गया… डिलीवरी के पैसे नहीं हैं

उन्नाव के माखी निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियो वायरल कर मदद मांगी।

उन्नाव के माखी निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियो वायरल कर मदद मांगी। वायरल वीडियो में चाचा सब ले गया है। डिलीवरी तक के पैसे नहीं है।

उन्नाव: उन्नाव के बहुचर्चित माखी कांड की दुष्कर्म पीड़िता के पति का वीडियो वायरल होने के बाद अब दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उसने अपने चाचा व उनके परिवार वालों पर आरोप लगाया है कि अब उसके पास रहने के लिए न तो घर है और न ही खाना खाने के पैसे बचे हैं। पारिवारिक लोगों ने शादी होने के बाद से उसे परेशान कर रखा है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर शुक्रवार को उन्नाव के माखी दुष्कर्म कांड की पीड़िता का वीडियो वायरल हुआ। हालांकि ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है। तीन मिनट 15 सेकंड के वीडियो में पीड़िता ने कहा कि मैं उन्नाव की माखी कांड की पीड़िता हूं। मैं 9 माह की गर्भवती हूं। इन सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे दर-दर भटकने को मजबूर हूं।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस ने पिकअप पर लदे तीन गोवंश के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

सरकार ने मुझे जो सरकारी आवास दिया था। उसे मेरे चाचा ने हड़प लिया है और मुझे मिली सहायता धनराशि भी परिवार वालों ने साजिश कर मुझसे ले ली है। डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए ऑपरेशन की बात कही है। अब न ही मेरे पास रुपये हैं और न ही रहने के लिए मकान है। आखिर मैं पेट में पल रहे बच्चे को लेकर कहां जाऊ।

मेरी यह बात सरकार तक पहुंचा दी जाये। मेरे पास कोई भी महिला सहयोगी नहीं है। मैं एकदम अकेली हूं। जिससे सहयोग के लिए किसी महिला को हमारे साथ रखा जाये। मेरे पति दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं। इस स्थिति में मैं क्या करूं मेरी हालत बहुत खराब है। पीड़िता ने वीडियो में मीडिया से अपील की है कि उसकी आवाज को सरकार तक पहुंचाकर उसकी मदद की जाए। जिससे उसकी डिलीवरी का प्रबंध हो सके।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software