- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- उन्नाव
- Unnao Crime: चाचा-भतीजे में विवाद के बाद हुई मारपीट... हैलट में इलाज के दौरान चाचा की मौत
Unnao Crime: चाचा-भतीजे में विवाद के बाद हुई मारपीट... हैलट में इलाज के दौरान चाचा की मौत
उन्नाव में चाचा-भतीजे के विवाद में मारपीट में चाचा की मौत हो गई।
उन्नाव में चाचा-भतीजे के विवाद में मारपीट में चाचा की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की।
उन्नाव: फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के एक गांव में चाचा-भतीजा में कहासुनी के बाद बीते रविवार मारपीट हो गई थी। जिसमे चाचा को गंभीर चोट आई थी। जिसका इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा था। बीती रात उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की।
पत्नी ने बताया कि सुशील ने पति को डंडे से पीटने के बाद जमीन में पटक दिया। इसमें डालचंद के सिर व शरीर में कई चोटें आई हैं। परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत और बिगड़ी तो परिजन उसे कानपुर ले गए।
सोमवार देर रात इलाज के दौरान उसकी कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने बीती तीन नवंबर को मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की थी। बताया गया कि शव का पोस्टमार्टम कानपुर में कराया गया है।