Unnao Accident: शिक्षकों से भरी वैन बस से टकराई, चालक समेत पांच घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

उन्नाव में शिक्षकों से भरी वैन बस से टकराई।

उन्नाव में शिक्षकों से भरी वैन बस से टकराई। हादसे में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने तीन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

उन्नाव: उन्नाव के आसीवन में शिक्षकों से भरी एक वैन व बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें सवार एक शिक्षिका व चार शिक्षक सहित चालक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने तीन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी सहायक शिक्षक सचिन पुत्र भैयालाल शर्मा औरास क्षेत्र के गांव जब्बर खेड़ा में तैनात हैं। वहीं इसी क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी सहायक शिक्षक श्याम प्रकाश पुत्र रामगोपाल यादव व सहायक अध्यक्ष मो. शमीम पुत्र मो. जमील निवासी मोहल्ला छिपियाना चौराहा हरदोई के विकासखंड बेंहदर क्षेत्र के गांव मांडर में तैनात हैं।

यह भी पढ़े - आर्केस्ट्रा में नाचने वाली किन्नर चांदनी लापता, कुएं में मिली लाश

सदर कोतवाली क्षेत्र के ही मोहल्ला गांधीनगर निवासी सहायक अध्यापक अमित पुत्र प्रेम नारायण व मोहल्ला मोती नगर निवासी सहायक अध्यापक मधुबन चौधरी पुत्र स्व. शिवकुमार हरदोई के विकासखंड बेंहदर के गांव बहलोलपुर में कंपोजिट विद्यालय में तैनात हैं। मोहल्ला पीडी नगर निवासी सहायक अध्यापिका कीर्ति पत्नी देवांक तिवारी हरदोई के बेंहदर के गांव मांडर में कंपोजिट विद्यालय (बालक) में तैनात हैं।

मोहल्ला आदर्श नगर निवासी कार चालक चरन सिंह चौहान पुत्र शिवपाल सिंह सभी को लेकर गुरुवार सुबह विद्यालय छोड़ने जा रहा था। तभी उनकी कार की टक्कर आसीवन थानांतर्गत उन्नाव-संडीला मार्ग पर गांव अटिया मोड़ के पास संडीला से आ रही बस से हो गई। इसमें कार सवार सभी शिक्षक व चालक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने सचिन, मधुबन चौधरी व चालक चरन सिंह को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software