Accident In UP: Unnao व Farrukhabad में सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल, हादसे के बाद नाराज परिजनों ने किया हंगामा

उन्नाव व फर्रुखाबाद में सड़क हादसों में दो की मौत।

उन्नाव व फर्रुखाबाद में सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

कानपुर: उन्नाव व फर्रुखाबाद में सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

उन्नाव में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक व स्कूटी सवारों को मारी टक्कर

यह भी पढ़े - रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा भारी, दंपति समेत दो साल के मासूम की ट्रेन से कटकर मौत

उन्नाव की सफीपुर कोतवाली अंतर्गत परियर चौकी क्षेत्र के कोलवा गांव के पास मंगलवार देररात अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक व स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गयी जबकि चार अन्य युवक गंभीर घायल हो गये। घटना के घंटों बाद तक पुलिस नहीं पहुंची तो परिजनों के हंगामा शरू कर दिया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  

बता दें कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मक्कापुरवा गांव निवासी मुकुल पुत्र तुन्नर (19) बाइक से साथी हिमांशु पुत्र राजकुमार (18), गोलू पुत्र सोहनलाल (22) व एक स्कूटी पर सवार धोबिनपुरवा गांव निवासी रामलखन पुत्र नन्हक्के (23) व सुरेश पुत्र श्रीराम (26) के साथ गांव से परियर में हो रहे देवी जागरण में झांकी देखने जा रहे थे।

तभी परियर चौकी क्षेत्र के कोलवा गांव के पास पीछे से आ रही लकड़ी लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक व स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें मुकुल की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य चार अन्य गंभीर घायल हो गये। घटना के घंटों बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जांच के बाद शव मोर्चरी भेजा। घटना के बाद मृतक के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

फर्रुखाबाद में बेटे के साथ बाइक से दवा लेने आ रही मां की मार्ग दुर्घटना में मौत, बेटा घायल

कादरी गेट थानाक्षेत्र में बेटे के साथ बाइक से दवा लेने आ रही महिला की बुधवार को मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में बेटा घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। 

राजेपुर थानाक्षेत्र के गांव गांधी निवासी सरला (45)पत्नी राजेश कुमार को कई दिन से बुखार आ रहा था। बुधवार को वह अपने पुत्र गुलशन के साथ फर्रुखाबाद बाइक से दवा लेने आ रही थी। वह जैसे ही पांचालघाट चौराहे पर पहुंची पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सरला सड़क पर जा गिरी। गिरते ही उसके  सिर से पिकअप का पहिया निकल गया। जिससे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई।

घटना को देख कर मौके पर भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने मां बेटे को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सरला को मृत घोषित कर दिया। पुत्र गुलशन का प्रथम उपचार कर घर जाने की सलाह दी। घटना की खबर पाकर परिजन मौके पर आ गए। अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। बताया गया है कि दुर्घटना कर भाग रहे पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software