- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- उन्नाव
- Accident In Unnao: खून से लाल हुई सड़कें... अलग-अलग सड़क हादसों में सगे भाइयों समेत तीन की मौत, परिज...
Accident In Unnao: खून से लाल हुई सड़कें... अलग-अलग सड़क हादसों में सगे भाइयों समेत तीन की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उन्नाव में अलग-अलग सड़क हादसों में सगे भाइयों समेत तीन की मौत।
उन्नाव में अलग-अलग सड़क हादसों में सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।
उन्नाव: अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों भाई बाइक से ननिहाल से घर लौट रहे थे। तभी दही थानांतर्गत हाईवे पर कंटेनर ने उन्हें रौंद दिया। वहीं बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के लालगंज हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसके आटो में टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दही थानाक्षेत्र के टीकर गांव के मजरा गढ़ी निवासी दिनेश (27) छोटे भाई राजकुमार (24) पुत्र स्व. गया प्रसाद के साथ मंगलवार सुबह दिव्यांग मामा सुरेश के धान पिटवाने ननिहाल अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कसंडा गांव गया था। देररात दोनों बाइक से लौट रहे थे। दही थानाक्षेत्र के राजकीय पॉलीटेक्निक के सामने लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बाइक आगे चल रही कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। तभी पीछे आए कंटेनर ने दोनों को रौंद दिया। सूचना पर पहुंची दही पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को इसकी जानकारी दी। दो बेटों की मौत की खबर मिलते ही मां रानी अचेत हो गई। वहीं दिनेश की पत्नी राधा भी बेहाल रही। उसके सामने दो मासूम बेटियों अंकिता व अनिका की परवरिश का संकट खड़ा हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दो भाईयों की मौत से गांव में भी सन्नाटा पसर गया। एसओ अनुराग सिंह ने बताया कि कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कंटेनर को पकड़ लिया गया।
पिता की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत
गढ़ी निवासी दिनेश व राजकुमार पांच भाई थे। इनमें दिनेश दूसरे व राजकुमार चौथे नंबर पर था। दोनों भाई दही औद्योगिक क्षेत्र में एक चर्म उद्योग में मजदूरी करते थे। उनके पिता की भी चार साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद अब दो भाईयों की मौत से भाई संजय, शिवकुमार व राजू रो-रोकर बेहाल रहे।
केस-2
सुनील (32) पुत्र स्व. अवधेश पटेल बारासगवर थानांतर्गत दाऊदापुर गांव का निवासी था। पहले वह सूरत में ट्रक चलाता था। छह साल पहले वह गांव लौटा था। वह घर का इकलौता बेटा था। उसने लोन पर आटो लेकर खुद ही चलाता था। मंगलवार रात वह गदन खेड़ा से सवारी छोड़कर लौट रहा था। तभी बीघापुर क्षेत्र के उन्नाव-लालगंज हाईवे पर बहुराजमऊ गांव के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से आटो पलट गया। सिर में आई गंभीर चोट से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इकलौते बेटे की मौत से मां रामदुलारी, बहनें रोशनी व अवंतिका रो-रोकर बेहाल हैं।