Accident In Unnao: निजी बस की चपेट में आए बाइक सवार दंपती, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर, पढ़ें- पूरी खबर

उन्नाव में निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत।

उन्नाव में निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्नाव: उन्नाव की पुरवा कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव-पुरवा मार्ग स्थित बिछिया सीएचसी गेट के सामने बाइक सवार दंपती निजी बस की चपेट में आ गए। इसमें बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और दंपती को बिछिया सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

बता दें कि झांसी जिला के गांव समथर निवासी रामकृष्ण पाल हादसे में घायल हो गया था। वह उसका इलाज कराने बाइक से पत्नी माया देवी के साथ बिछिया सीएचसी गया था। इलाज के बाद दंपत्ति सीएचसी से बाहर निकल रहे थे, तभी सीएचसी गेट के पास सामने से आ रही अनियंत्रित निजी बस ने उन्हें रौंद दिया।

यह भी पढ़े - बलिया : भाजयुमो नेता की शिकायत पर दरोगा सस्पेंड

इसमें बाइक बस के नीचे घुस गई और दोनों गंभीर घायल हो गए। यह देख वहां राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने दंपति को सीएचसी में भर्ती कराकर सूचना पुलिस को दी।

सीएचसी के डा. संजीव कुमार ने माया देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि, रामकृष्ण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाने के साथ ही महिला का शव मोर्चरी भेजा है। पुलसि ने जांच के बाद बस कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software