आंख फोड़कर विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटकाया

UP News : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद से दिल को झकझोर देने वाली खबर आई है। थाना बल्दीराय के रामनगर गांव निवासी सीता (24) की बाईं आंख फोड़कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। वहीं, घटना के कुछ घंटे के बाद उसके पति के भाई के वॉट्स ऐप पर टेक्स्ट मैसेज आया 'ऐसे ही एक-एक कर मरोगे।' सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।

रामनगर प्रथम गांव में सीता पत्नी प्रदीप कनौजिया की सोमवार शाम मौत से कोहराम मचा हुआ है। कमरे के अंदर बांस से उसकी लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली। मृतक के परिजनों ने डायल 112 पर फोनकर घटना की सूचना दी। बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की, फिर शव को पोस्टमार्टम में भेजा।

यह भी पढ़े - जनपदीय प्रवास की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजें, जिलों में प्रवास के दौरान करें हर वर्ग से संवाद, विकास कार्यों का निरीक्षण आवश्यक: मुख्यमंत्री

थाने के एसआई चंद्रशेखर सोनकर ने घटना पर साक्ष्य जुटाते हुए आत्महत्या के कारणों का पता लगाना शुरू किया था, तभी पति प्रदीप ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कराने आए प्रदीप ने बताया कि हमारे घर पर कोई नहीं था। हमारी पत्नी अकेले घर पर थी। मैं पहुंचा तो पत्नी का शव लटका देख मेरा दिमाग काम नहीं किया। हड़बड़ी में रस्सी काटकर उसको चारपाई पर लिटा दिया था। उसकी बाईं तरफ की आंख भी फोड़ दी गई थी।  

ढाई बजे तक भाई आदि थे घर पर। 3 बजे से 4 बजे के बीच की घटना है। हमें 5 बजे सूचना मिली थी। आज सुबह मुझे मैसेज आया है, उस पर लिखा हुआ है एक-एक करके मारेंगे। हमें न्याय चाहिये। हमारे भाई को लेकर थाने पर गए हैं। सीता के पति प्रदीप का कहना है कि एक वर्ष पूर्व गांव के संदीप से हमारे परिवार का विवाद हुआ था। हमें उसी पर शक है। उसके ही नंबर से मैसेज भी आया है।

ऐसे में सवाल अहम है कि संदीप ने अगर ऐसा किया तो क्यों किया, यह जांच का विषय है? हालांकि पुलिस ने प्रदीप के भाई प्रवीण (19) को कल से हिरासत में ले रखा है। इस बाबत बल्दीराय एसओ आरबी सुमन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। मृतका के देवर को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सीता की शादी 23 मार्च 2018 को प्रदीप के साथ हुई थी। प्रदीप के परिवार में पिता भाई लाल कनौजिया, मां राजकुमारी, छोटा भाई प्रवीण कुमार, भाई निर्मल कुमार और निखिल हैं। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software