- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सोनभद्र
- सोनभद्र में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला
सोनभद्र में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला
सोनभद्र: जिले की बभनी थाना पुलिस ने बभनी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह उर्फ राजन सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, लूटपाट और आपराधिक धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बभनी पुलिस ने वाराणसी जिले के बड़ागांव निवासी वेद प्रकाश यादव की तहरीर पर रविवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, उसके चालक लकी सिंह और सुरक्षाकर्मी धीरू सिंह व वीरू सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी), 394 (किसी को चोट पहुंचाकर लूट) और 120बी (साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
बयान के मुताबिक, वेद प्रकाश घटना के बाद जितेंद्र सिंह के राबर्ट्सगंज स्थित आवास पर भी गया, लेकिन उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे जान की धमकी दी और वहां से भगा दिया। बयान में कहा गया है कि पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।