सोनभद्र में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला   

सोनभद्र: जिले की बभनी थाना पुलिस ने बभनी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह उर्फ राजन सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, लूटपाट और आपराधिक धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बभनी पुलिस ने वाराणसी जिले के बड़ागांव निवासी वेद प्रकाश यादव की तहरीर पर रविवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, उसके चालक लकी सिंह और सुरक्षाकर्मी धीरू सिंह व वीरू सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी), 394 (किसी को चोट पहुंचाकर लूट) और 120बी (साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। 

बयान के मुताबिक, वेद प्रकाश ने सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक को भेजे एक प्रार्थना पत्र में कहा कि बभनी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि के चालक और सुरक्षाकर्मियों ने बभनी ब्लॉक में इंटरलॉकिंग का कार्य ठेके पर देने के नाम पर 12 अक्टूबर को उसे राबर्ट्सगंज के एक होटल में तीन लाख रुपये लेकर आने को कहा और जब वह वहां पहुंचा, तो तीनों ने मिलकर मोबाइल पर जितेंद्र सिंह से उसकी बात कराई। बयान के अनुसार, वेद प्रकाश ने आरोप लगाया कि जब उसने तर्क दिया कि बभनी ब्लॉक में कार्य करने के लिए उसका पंजीकरण नहीं है और उसका पंजीकरण कराकर कार्य आवंटित किए जाने पर वह पैसे का भुगतान करेगा, तो तीनों आरोपी उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर बभनी ले गए और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर उससे तीन लाख रुपये छीन लिए। 

यह भी पढ़े - शिक्षक और नेता ही नहीं, बाढ़ पीड़ितों के सच्चे मसीहा भी थे सुधाकर मिश्र

बयान के मुताबिक, वेद प्रकाश घटना के बाद जितेंद्र सिंह के राबर्ट्सगंज स्थित आवास पर भी गया, लेकिन उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे जान की धमकी दी और वहां से भगा दिया। बयान में कहा गया है कि पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software