Sitapur News: तेज बुखार से गई ग्राम प्रधान की जान, लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा था इलाज

मानपुर/सीतापुर। गांजर और बाढ़ – कटान के बाद तेज बुखार का कहर शहर की ओर बढ़ चला है। संक्रमण की चपेट में आकर विकाख खण्ड खैराबाद के सरैंय्या सानी गांव के प्रधान की मौत हो गई। पिछले तीन दिनों से उसके तेज बुखार आ रहा था। जिसके कारण उसे लखनऊ स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विकास खण्ड खैराबाद की सरैंय्या सानी ग्राम पंचायत के प्रधान आशू अवस्थी उर्फ फुद्दन थे। परिजनों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से इनके तेज बुखार आ रहा था। तीन दिन से इनकी तबियत अधिक बिगड़ गई। परिवार के लोग प्रधान आशू अवस्थी उर्फ फुद्दन को लेकर लेकर लखनऊ पहुंचे, जहां इन्हें विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान देर रात ग्राम प्रधान आशू अवस्थी उर्फ फुद्दन ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर पाकर बड़ी संख्या में इलाके के लोग जमा हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक, आसपास इलाकों में भी तेज बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़े - कोषागार कर्मचारी संघ बलिया :  अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software