- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- सीतापुर : लापता युवक का गन्ने के खेत में मिला शव,रुमाल से कसी थी गर्दन
सीतापुर : लापता युवक का गन्ने के खेत में मिला शव,रुमाल से कसी थी गर्दन
पिता ने हत्या की जतायी आशंका,मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान
औरंगाबाद/सीतापुर: नैमिषारण्य थाना इलाके में कल से लापता युवक का शव गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक के गले में फंदा लगा हुआ था और मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाये गये है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की सुबह परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ खेत व जंगल में तलाश की गांव के उत्तर–पश्चिम घने गन्ने के खेत में पेड़ के नजदीक जमीन पर शव पड़ा मिला जिसकी गर्दन रुमाल से कसी हुई थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके और सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। दबी जुबान ग्रामीण प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कर रहे है। वही मौके पर मृतक की रोती बिलखती मां ने अपने बेटे की हत्या किए जाने की बात कही है। पिता द्वारा दी गई तहरीर में पिता ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया।
घटना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह, क्षेत्राधिकार सुशील कुमार यादव, थाना प्रभारी दिग्विजय पांडे , राम भरण गुप्ता चौकी प्रभारी बेलहरी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को पीएम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही आगे की स्थिति स्पष्ठ हो जाएगी।