- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- सीतापुर : मामूली विवाद में महिला की पिटाई, राज्यमंत्री के बेटे और ड्राइवर सहित पुलिसकर्मी पर आरोप
सीतापुर : मामूली विवाद में महिला की पिटाई, राज्यमंत्री के बेटे और ड्राइवर सहित पुलिसकर्मी पर आरोप
सीतापुर: नगर कोतवाली इलाके में नगर विकास राज्यमंत्री के घर के बाहर उनके बेटे और पुलिस सुरक्षाकर्मी द्वारा एक महिला को मारने पीटने और धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है। घटना उस वक़्त हुयी जब महिला के घर के बाहर राज्यमंत्री के ड्राइवर ने दरवाजे में बाइक लड़ा दी। महिला का आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत करने राज्यमंत्री के घर पहुंची तो घर के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी और राज्यमंत्री के छोटे बेटे ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
जमीन पर कब्ज़ा करना चाहता है ड्राइवर
महिला ने बताया कि वह अपने माता पिता की दो बहनें है ऑफ उनके कोई भाई नही है। आरोप है कि राज्यमंत्री का ड्राइवर उस जमीन पर कब्जा करना चाहता है इसी वजह से आये दिन उसका ड्राइवर घर के सामने गाली गलौच भी करता है। मारपीट के बाद देर रात कोतवाली पहुंची महिला का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। इंस्पेक्टर कोतवाली आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि अभी तक इस मामले की कोई तहरीर नही मिली है अगर तहरीर मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।