सीतापुर : मामूली विवाद में महिला की पिटाई, राज्यमंत्री के बेटे और ड्राइवर सहित पुलिसकर्मी पर आरोप

सीतापुर: नगर कोतवाली इलाके में नगर विकास राज्यमंत्री के घर के बाहर उनके बेटे और पुलिस सुरक्षाकर्मी द्वारा एक महिला को मारने पीटने और धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है। घटना उस वक़्त हुयी जब महिला के घर के बाहर राज्यमंत्री के ड्राइवर ने दरवाजे में बाइक लड़ा दी। महिला का आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत करने राज्यमंत्री के घर पहुंची तो घर के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी और राज्यमंत्री के छोटे बेटे ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। 

जानकारी के अनुसार,नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु के घर के बाहर महिला की पिटाई की गई। महिला की पिटाई का आरोप राज्यमंत्री के ड्राइवर शुभम और छोटे बेटे सहित मौजूद पुलिसकर्मी पर लगा हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर पड़ी हुई है और कुछ लोग उसके ऊपर चढ़कर मारपीट कर रहे है लेकिन मोबाइल का कैमरा देखते ही मारपीट कर रहे तीनों युवक महिला को छोड़कर खड़े हो जाते है। वही दूसरे वीडियो में एक युवक और सुरक्षाकर्मी महिला की पिटाई कर उसे धक्का मुक्की करते हुए कैमरे में कैद हुए है। मोहल्ला दुर्गापुरवा निवासी पीड़ित महिला मंजू राठौर का आरोप है कि मारपीट कर रहे लोग उसे जान से मारना चाहते थे लेकिन कुछ लोगों के आ जाने पर उसे छोड़ दिया। 

यह भी पढ़े - Lucknow University: प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने को लेकर जानकारी साझा की

WhatsApp Image 2023-10-21 at 12.43.21_3732fe9c

जमीन पर कब्ज़ा करना चाहता है ड्राइवर 
महिला ने बताया कि वह अपने माता पिता की दो बहनें है ऑफ उनके कोई भाई नही है। आरोप है कि राज्यमंत्री का ड्राइवर उस जमीन पर कब्जा करना चाहता है इसी वजह से आये दिन उसका ड्राइवर घर के सामने गाली गलौच भी करता है। मारपीट के बाद देर रात कोतवाली पहुंची महिला का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। इंस्पेक्टर कोतवाली आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि अभी तक इस मामले की कोई तहरीर नही मिली है अगर तहरीर मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software