सीतापुर: विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, पिता ने दर्ज कराया दहेज हत्या का मुकदमा

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थानाक्षेत्र में बुधवार को एक विवाहिता का शव फांसी पर लटकता मिला। पुलिस ने बताया कि काजी कमालपुर चौकी के गंगापुर गांव में एक विवाहिता गोल्डी (25) का शव फांसी पर सुबह लटकता पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह ने भी मौका मुआयना किया। जब पुलिस मौके पर पहुंचे उस समय ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये थे। पुलिस की सूचना पर गोल्डी के मायके वाले मौके पर पहुंचे। मृतका के पिता ने पति और सास ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े - बलिया में बाढ़ : बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को इन विन्दुओं पर किया अलर्ट, बोले...

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software