- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- Sitapur Accident: बस चालक को नींद आने से ट्रक से टकराई रोडवेज बस, चालक की मौत
Sitapur Accident: बस चालक को नींद आने से ट्रक से टकराई रोडवेज बस, चालक की मौत
सीतापुर: हरगांव थाना इलाके में सोमवार की देर रात रोडवेज बस चालक को नींद आने से हादसा हो गया। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। जोरदार टक्कर में बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से बस चालक की मौत हो गयी। जबकि बस परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार यात्री सुरक्षित बच गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर यात्रियों को अन्य वाहनों से उन्हें रवाना करा दिया।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक और परिचालक को गंभीर घायल देखते हुए इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरगांव थाना प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि बस में ज्यादा यात्री नही थे जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी यात्री सुरक्षित थे उन्हें अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक रवाना कर दिया गया था। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।