- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- सीतापुर: पिकअप को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
सीतापुर: पिकअप को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
हादसे के बाद डेढ़ किलोमीटर तक घसीटती रही बाइक, बाराबंकी में पुलिस ने दबोचा
सीतापुर: महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रामकुंड चैराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को युवक ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रक ने उसे कुचल दिया। युवक की बाइक ट्रक में फंसकर डेढ़ किमी दूर तक घिसटती चली गई। जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक को चालक समेत भगौली के पास से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
शुभम की बाइक रामकुंड चैराहे से करीब डेढ़ किमी दूर महमूदाबाद-फतेहपुर मार्ग पर मोतीपुर चैराहे के पूरब बन रहे बाईपास के निकट पड़ी मिली। ट्रक लेकर चालक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने शुभम को सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मृतक शुभम की पत्नी खूशबू, छोटा भाई पिंकू, बहन काजल व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक को चालक सहित बाराबंकी जनपद के भगौली के पास से पकड़ लिया। कोतवाल ओमवीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है, तहरीर मिलने पर केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।