स्कूल में खेल रहे बच्चों को शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा, इस बात से थी नाराज

Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने गेंद लगने के बाद 9 छात्रों की कथित तौर पर बुरी तरह पिटाई कर दी। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, इसकी जानकारी अभिभावकों को हुई तो कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने जाम लगा दिया। पुलिस शिक्षिका को थाने ले गई। वहीं, शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के किला कंपोजिट विद्यालय में 403 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तब्बसुम हयात इस वक्त मेडिकल लीव पर हैं। इस कारण उनका कार्यभार सहायक अध्यापिका पूर्णिमा रस्तोगी संभाल रही थीं। स्कूल में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। बताते हैं कि इस दौरान गेंद पूर्णिमा के सिर पर लग गई, जिससे वह भड़क गईं। आरोप है कि शिक्षिका ने कक्षा छह के आरिश, शबनम और मोहम्मद सुबहान, कक्षा सात के अरहान, असरा, शुएब, रमजा, अफजाल और कक्षा आठ की अरीबा और राइना को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़े - कासगंज: भेड़िए ने बाप बेटे को बनाया निशाना, बाजार से लौटते वक्त जानलेवा हमला

पिटाई के चलते कई बच्चे बेहोश हो गए और कई बच्चों को चोटें आई हैं। पिटाई से बच्चे दर्द के कारण रोने लगे। अभिभावकों को सूचना मिली तो वह स्कूल पहुंच गए। उन्होंने शिक्षिका से आपत्ति जताई। इस पर शिक्षिका की अभिभावकों से भी नोकझोंक हो गई। विवाद बढ़ने पर भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस और बीएसए रणवीर सिंह मौके पर पहुंच गए।

बताया जा रहा हैं कि शिक्षिका पूर्णिमा को पुलिस चौक कोतवाली ले गई। बीएसए ने पुलिस की उपस्थिति में पीड़ित बच्चों के बयान दर्ज किए। इसके बाद उन्हें अस्पताल भिजवाने की कवायद शुरू की। वहीं, अभिभावकों ने केरूगंज से राजघाट चौकी की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया। शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग शुरु हो गई। पुलिस और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर  जाम खुलवाया। मामले में अभिभावकों की ओर से तहरीर दी गई है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। बीएसए ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। सिंह ने वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी एसके मौर्य और सपना रावत की दो सदस्य जांच समिति बनाई गई, जो मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software