शाहजहांपुर: झगड़ा शांत कराने गए सिपाहियों से हाथापाई, फाड़ी वर्दी

शाहजहांपुर: हरनोखा गांव में झगड़े को लेकर डायल 112 के सिपाही बीच बचास कराने के लिए गए। एक पक्ष ने सिपाहियों के साथ हाथापाई और एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने पीड़ित की तरफ से चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

तिलहर थाना क्षेत्र के गांव हरनोखा निवासी अजीत सिंह ने बताया कि पड़ोस में रह रहे प्रमोद का नाली को लेकर यशपाल उर्फ बाबी से विवाद चल रहा है्, जिसको लेकर बाबी बाबी प्रमोद के घर पर आकर गई बार गाली-गलौज कर चुका है। रविवार की शाम आठ बजे यशपाल शराब पीकर प्रमोद के घर में घुसकर गाली दे रहा था। अजीत सिंह ने पारिवारिक के नाते गाली देने का विरोध किया। आरोपी यशपाल अपने परिवार वालों के साथ अजीत के मकान में घुस गया घरेलू सामान तोड़ते हुए अजीत और उसकी पत्नी को मारा पीटा। उन्होंने 112 डायल को सूचना दी। 

यह भी पढ़े - बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया एक और स्पेशल गिफ्ट, देखें नई ट्रेन की समय-सारिणी

पीड़ित अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर आकर आरोपी पक्ष को डांटते हुए बीच बचाव कराने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी यशपाल पक्ष के लोग दो सिपाहियों से हाथापाई करने लगे। इस दौरान एक सिपाही की वर्दी फट गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित अजीत सिंह ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी यशपाल उर्फ बीबी, सरिता, सोनू, शिवा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। प्रभारी निरीक्षक  सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software