- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: हत्या का मुकदमा न लिखने पर परिजनों ने थाने में किया हंगामा, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: हत्या का मुकदमा न लिखने पर परिजनों ने थाने में किया हंगामा, जानिए पूरा मामला
कलान: हत्या की रिपोर्ट न दर्ज करने से गुस्साए परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा काटा। हंगामा करने वालों से थाना प्रभारी की जमकर नोकझोंक हुई। एक घंटा हंगामे के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद परिजन शांत हुए।
हरिओम की हालत गंभीर होने के कारण उपचार के लिए उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान हरिओम की 28 दिसंबर को मौत हो गई। शुक्रवार को परिवार वाले जब रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल की। पुलिस घटना को सड़क दुर्घटना बताकर परिवार वालों को समझा रही थी। इस बात को लेकर परिवार वालों का गुस्सा फूट पड़ा और वह उग्र हो गए।
उन्होंने थाने में हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का हंगामा देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने मृतक के भाई अनिल की तहरीर पर अमित, जबर सिंह, शिवपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुस्साए लोग शांत हो गए। उधर, हरिओम के घर पर भी भारी संख्या में रिश्तेदार-दोस्त आदि मौजूद रहे।