संभल: नलकूप की हौद में उतराता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

संभल/ओबरी: असमोली थाना में खेत पर नलकूप की पानी भरी हौद में युवक का शव उतराता मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को हौद से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस जांच में जुटी है।

थाना क्षेत्र के गांव टांडा कोठी निवासी रघुवीर सिंह पीआरडी जवान है। रघुवीर सिंह के बेटे अनिल कुमार (21 ) ने रविवार को दिन में मिट्टी भराव का काम किया। देर शाम करीब सात बजे अनिल  दिवाली मना कर घर से निकला और कुछ देर बाद मोबाइल स्विच आफ हो गया। परिजनों ने अनिल कुमार को रातभर तलाश किया लेकिन पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़े - Kanpur: सिर की हड्डियां चकनाचूर, अधिक खून बहने से हो गई थी बच्ची की मौत, आरोपी को अब तक पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार

सोमवार को सुबह रघुवीर सिंह बेटे अनिल कुमार की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने जा रहा था। इस बीच कुछ ग्रामीण शौच करने के लिए खेतों की तरफ निकले तो गांव से कुछ दूरी पर मास्टर सुलेंद्र सिंह के खेत पर बने नलकूप की पानी भरी हौद में अर्द्ध निर्वस्त्र युवक का शव उतराने की सूचना मिली। रघुवीर सिंह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो शव को देखकर रो पड़े। शव अनिल का  था।

सूचना पर अन्य परिजन और ग्रामीण भी मौके पहुंच गए। हौद के बाहर उसकी चप्पलें भी पड़ी थीं।  पुलिस ने शव हौद से बाहर निकाला। अनिल कुमार की पेंट की जेब से एक पानी की बोतल, मोबाइल और पर्स बरामद हुआ। एएसपी श्रीश चंद्र, सीओ असमोली संतोष कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने अनिल कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने अनिल कुमार की हत्या करने का आरोप लगाया।  पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह साफ होगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software