कोतवाली रुड़की पुलिस ने 120 किलो मांस के साथ एक दबोचा

रुड़की: कोतवाली रुड़की पुलिस में मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में मांस के साथ एक आरोपी को घर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपों का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। 

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गठित टीम ईमली रोड पहुंची तो एक व्यक्ति भैस वंशीय पशु को काटते हुए मिला। मौके पर पशु कटान के उपकरण व 120 किलो ग्राम भैंस वंशीय पशु का मांस बरामद होने पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। बरामदगी के आधार पर कोतवाली रुडकी में मु0अ0सं0 140/24 अन्तर्गत धारा 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम दर्ज पंजीकृत किया गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सनव्वर पुत्र अजीज निवासी ईमली रोड रुडकी कोतवाली रुडकी बताया है। पुलिस टीम ने उसके पास से पशु कटान उपकरण कुल्हाड़ी, चापड, सुवा, छुरी, तराजू आदि के साथ ही 120 ग्राम भैंस वंशीय पशु मांस बरामद किया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नितिन विष्ट, हेकानि0 विपिन कुमार, हेकानि0 बलविन्द्र शामिल रहे।

यह भी पढ़े - Sultanpur News : अवैध वसूली पर भड़के टेम्पो संचालक, सौंपा ज्ञापन 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software