रामपुर : सहेली के अश्लील फोटो वायरल करने में भाई-बहन पर रिपोर्ट

रामपुर: सहेली के फोटो वायरल करना भाई-बहन को मंहगा पड़ गया। मामले में पीड़िता की मां ने उसकी सहेली और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

स्वार थाना क्षेत्र एक गांव निवासी एक महिला का कहना है, उसने अपनी बेटी का रिश्ता पास के ही रहने वाले एक युवक से तय कर दिया था। रिश्ते की सारी रश्में पूरी हो जाने के बाद 28 नवंबर 2023 को युवती की बरात आनी थी। घर से कुछ दूरी पर बेटी की सहेली रहती थी। वो अक्सर अपने भाई के साथ मिलने आया करती थी।

यह भी पढ़े - लखनऊ: ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश के 18 मंडलों में किया प्रदर्शन

इस दौरान भाई-बहन ने मौका पाकर उसकी बेटी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अश्लील फोटो बनाकर महिला के होने वाले दामाद के फोन पर भेज दिए। यह देखकर युवती के होने वाले पति के होश उड़ गए। उसने सारा मामला परिजनों को बताया।

उसके बाद युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। यह बात सुनकर युवती पक्ष के लोगों के होश उड़ गए। विरोध करने आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। महिला ने थाने में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक अंकित उसकी बहन कनिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software