- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- रामपुर: पति ने इस कदर किया प्रताड़ित, पत्नी ने फंदा लगा दे दी जान
रामपुर: पति ने इस कदर किया प्रताड़ित, पत्नी ने फंदा लगा दे दी जान
रामपुर/स्वार: पति के तानों से तंग आकर मंगलवार को विवाहिता ने रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।
परिजनों ने भी पति-पत्नी को काफी समझाया लेकिन दोनों नहीं मानें और पति पत्नी को ताने देकर परेशान करने लगा। सोमवार को पति समेत परिजन जब घर से बाहर काम पर गए हुए थे। तब विवाहिता ने घर के कमरे फंदा गले में डालकर अपनी जान दे दी। परिजन घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद निकला। परिजन किसी तरह घर के अंदर पहुंचे तो महिला का शव झूलता हुआ मिला।
जिससे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर ग्रमीण एकत्र हो गए। महिला के शव को नीचे उतारा। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां बाद में पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के बाद जब महिला का शव गांव पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।