- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- रामपुर : फेसबुक पर हुई दोस्ती, अब शादी के लिए थाने पहुंचीं दो छात्राएं...जानिए फिर क्या हुआ?
रामपुर : फेसबुक पर हुई दोस्ती, अब शादी के लिए थाने पहुंचीं दो छात्राएं...जानिए फिर क्या हुआ?
सैदनगर, रामपुर: अजीमनगर थाने में शनिवार दोपहर दो छात्राएं शादी करने के लिए पहुंच गईं। दोनों ने बताया कि उनके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हैं जबकि, वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया और दोनों को उन्हें सौंप दिया। एक साल पहले दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। तभी से एक-दूसरे को प्रेम करने लगी थीं।
इस दौरान दोनों घर से भाग कर अजीमनगर थाने पहुंच गईं। पुलिस से शादी करने की जिद करने लगी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को मौके पर बुला लिया। दोनों छात्राओं को समझाने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों के हवाले कर दिया। आठ दिन पहले भी दोनों छात्राएं भाग कर कोर्ट मैरिज के लिए जा रही थीं। उनके परिजनों ने दोनों की पिटाई की थी। दो छात्राओं का प्रेम प्रसंग क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शादी का झांसा देकर पांच साल तक बनाए शारीरिक संबंध
मसवासी। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी करने को कहा तो युवक ने इनकार कर दिया। पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। क्षेत्र के एक गांव के सिख समाज के युवक का दूसरे समाज की युवती से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती लगभग दो या तीन बार गर्भवती हो गई थी। आरोप है कि युवक ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया। शनिवार को पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हो मदद की गुहार लगाई है। युवती ने अपने परिजनों से भी जान का खतरा बताया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।