Raebareli News:रायबरेली में महिला ने युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर रेफर 

रायबरेली: किसी बात को लेकर नगर के राजकीय कालोनी में रहने वाली एक महिला ने पड़ोसी युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे नाजुक स्थित में जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक राजकीय कालोनी निवासी युवक अनिल कुमार की पत्नी कहीं चली गई थी। उसे खोजते हुए वह पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर पहुंचा था। जहाँ पर दोनों पक्षो में कुछ विवाद हुआ, उसके बाद युवक आग से झुलस गया। युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे औऱ युवक को गभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को उसकी नाजुक स्थित देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया है। 

यह भी पढ़े - Kanpur का यह सीएचसी जच्चा-बच्चा की जान बचाने में प्रदेश में रहा अव्वल...कराए इतने सुरक्षित सिजेरेयन प्रसव

युवक के परिजनों ने महिला पर पेट्रोल डालकर युवक को जिन्दा जलाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद आरोपित महिला फरार हो गई है। जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है। उधर सीओ सिटी अमित सिंह का कहना है कि युवक को बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। युवक के परिजन पड़ोस की रहने वाली महिला पर आरोप लगा रहे हैँ। पुलिस विभिन्न पहलूओं पर जाँच कर रही है। जाँच में सामने आने वाले साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software