रायबरेली: बच्चे के एक्सीडेंट की फर्जी जानकारी देकर महिला का अपहरण 

रायबरेली: जिले के जगतपुर इलाके में बच्चे के एक्सीडेंट की फर्जी सूचना देकर महिला को घर से बाहर बुला कर बदमाशों ने उसे किडनैप कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जगतपुर इलाके के धर्मदासपुर गांव निवासी संतोष अग्रहरि की पत्नी का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। 

संतोष के घर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसमे उसकी पत्नी को बताया गया कि उसके पुत्र का एक्सीडेंट हो गया है। बेटे के एक्सीडेंट की खबर सुन घबराई महिला स्कूल की ओर दौड़ी तभी कुछ लोगो ने उसका अपहरण कर लिया। संतोष ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर कॉल डिटेल तलाशना शुरू कर दिया है तथा मामले की हर पहलू से तहकीकात कर रही है। पुलिस ने इस घटना के अनावरण के लिए थाने और सर्विलांस की टीम गठित कर दी है। पुलिस का कहना है जल्द ही मामले का खुलासा होगा। 

यह भी पढ़े - Railways: आगरा कैट-फारबिसगंज वाया लखनऊ चलेगी स्पेशल ट्रेन

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software