रायबरेली: तदर्थ शिक्षकों ने भरी हुंकार, विरोध में काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

जगतपुर, रायबरेली। प्रदेश सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के बयान के विरोध में तदर्थ शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेलगुट अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में 22 और 23 नवंबर को विशाल विरोध धरना माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में पहुंचने का आवाहन किया है।

इसके साथ ही क्षेत्र के राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर की इकाई के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर घोर विरोध किया, और शिक्षकों ने कहा कि यह तुगलकी आदेश हमारे कर्म पर सवाल है। क्योंकि हम सभी लगभग 25 - 30 वर्षो से शिक्षण कार्य में अनवरत लगे हुए हैं और हमारे द्वारा पढ़ाई-लिखाई किए किए बच्चे देश और विदेशों में सेवा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - Pitru Paksha 2024: श्राद्ध पक्ष में पौधे रोप कर अपनों की यादों को जीवन्त करें

शिक्षकों ने कहा कि  हमारे खिलाफ जारी आदेशों में विरोधाभास साफ झलक रहा है। साथ ही शिक्षकों ने कहा कि कितनी सरकारें आईं  और चली गई पर हमारे कुशलता गुणवत्ता और हमारी सेवा नियमावली पर कभी किसी ने सवाल नहीं उठाया। शिक्षकों ने साफ कहा कि हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है।

जीवन के अधिकांश भाग को स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के भविष्य को लेकर जो शिक्षक चिंतित रहा आज उसी के भविष्य पर प्रश्न वाचक सवाल इस सरकार और कोर्ट ने लगा दिया है। अब इन शिक्षकों की गृहस्थी कैसे चलेगी और उनके बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी?

इस जीवंत दृश्य को किसी ने भी नहीं देखा और राजनीति के तहत न्याय व्यवस्था को भी चंगुल में लपेट कर ऐसा फरमान सुना दिया। जिससे शिक्षक ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी गहरा आघात लगा है। शिक्षकों ने साफ कहा यदि कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया सरकार द्वारा तो और तगड़ा विरोध किया जाएगा जिसका खामियाजा सरकार को चुनाव में झेलना पड़ेगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software