प्रयागराज : फौजी के खाली मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण चोरी 

नैनी/ प्रयागराज कोतवाली नैनी अंर्तगत मड़ौका मोहल्ले के मायापुरी कालोनी में सोमवार देर रात फौजी के खाली मकान से  चोरों ने लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल कर जांच शुरू की। 

मध्य प्रदेश के सोहागी निवासी राघवेंद्र सिंह सेना में हैं। मड़ौका के मायापुरी कालोनी में उन्होंने मकान बनवाया है, जिसमें उनका परिवार रहता है। इन दिनों वह भी यहां आए हुए थे। दीपावली पर्व पर रविवार सुबह उन्होंने अपने बच्चों को रिश्तेदार के संग घर भेज दिया। सुबह करीब आठ बजे बच्चे जब घर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा था। इसकी जानकारी बच्चों ने राघवेंद्र को दी तो वह भी वहां से तत्काल चल पड़े। सूचना पर नैनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू की। बताया जाता है कि गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसना चाह रहे थे लेकिन सफल नही हो सके। पीछे के घर से छत पर जाकर टीन शेड हटाकर उचक्के सीढ़ी के सहारे नीचे आ गए। इसके बाद कमरे में रखी आलमारी से आभूषण चोरी कर लिया। बताया जाता है कि ग्यारह लाख रुपए के गहने चोरी हुए हैं।

यह भी पढ़े - लखनऊ यूनिवर्सिटीः Pre-Convocation Event 2024 की धूम, 16 सितंबर को है दिक्षांत समारोह

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software